Home » हिमाचल की लड़की को यूपी में मिली नौकरी, नहीं उठा रही थी फोन, कंपनी वाले पहुंचे तो उड़े होश
उत्तर प्रदेश

हिमाचल की लड़की को यूपी में मिली नौकरी, नहीं उठा रही थी फोन, कंपनी वाले पहुंचे तो उड़े होश

मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा विहार कालोनी स्थित ब्रजमोहन पहलवान टावर की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में हिमाचल की युवती का शव फंदे पर लटका मिला। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवती को एक इंजीनियरिंग कालेज में नौकरी ज्वाइन करनी थी।

हाल ही शालिनी महाजन ने बीएसए इंजीनियरिंग कालेज में इंटरव्यू दिया था। शनिवार को शालिनी को नौकरी भी ज्वाइन करनी थी। कालेज से कॉल किए गए, लेकिन शालिनी का मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका पर कालेज से लोग कमरे पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। झांक कर देखा तो पंखे पर शव लटका था। कोतवाली पुलिस पहुंची और भवन स्वामी से पूछताछ की। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया, आत्महत्या के कारण की जानकारी पता की जा रही है।

20 दिसंबर को ही आई थी युवती

बीएसए इंजीनियरिंग कालेज के सामने ब्रजमोहन पहलवान टावर में तीसरी मंजिल पर बने कमरे में युवती शालिनी महाजन निवासी देहरा, पोस्ट अटवाड़, जिला बिलासपुर हिमांचल प्रदेश किराए पर रहती थीं। वह 20 दिसंबर से यहां रहती थी। बीफार्मा करने के बाद वह जॉब की तलाश में यहां आईं थीं।