Home » रेलवे लाईन पार करते समय आ गई ट्रेन, चपेट में आकर गई छात्रा की जान
उत्तर प्रदेश

रेलवे लाईन पार करते समय आ गई ट्रेन, चपेट में आकर गई छात्रा की जान

गजरौला। लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन पर आला हजरत एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रा के शव की हालत क्षत-विक्षत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल शव को ट्रैक से हटा दिया गया है।

नगर के मुहल्ला अवंतिका नगर निवासी राजमिस्त्री संदीप कुमार की 16 वर्षीय पुत्री महक के नगर के शिव इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे वह घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास में पहुंची और यहां पर रेलवे ट्रैक पार करते समय आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।

ट्रेन के चालक ने घटना का मेमो कंट्रोल रूम को दिया तो तत्काल मौके पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंच गई। कुछ देर बाद थाना पुलिस भी आ गई। सूचना मिलने पर स्वजन को भी बुला लिया गया। घटनास्थल पर ही छात्रा का बैग आदि पड़ा मिला। शव की हालत क्षत-विक्षत हो गई।

आरपीएफ के एएसआई विजयपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत हुई है, लेकिन, अभी ये कहना मुश्किल होगा कि छात्रा खुद सामने आई है या ट्रैक पार करते हुए हादसा हुआ है। जीआरपी चौकी प्रभारी राजीव नैन ने बताया कि परिवार के लोग पोस्टमार्टम करने से फिलहाल मना कर रहे हैं। उन्हें समझाया जा रहा है। परिवार के लोगों का कहना है कि वह स्कूल जाने की बात कहकर ही घर से निकली थी। किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।