Home » एक लाख का इनामी हरेंद्र मसीह झांसी से गिरफ्तार, एक हजार करोड़ की नजूल संपत्ति से जुड़ा है मामला
उत्तर प्रदेश

एक लाख का इनामी हरेंद्र मसीह झांसी से गिरफ्तार, एक हजार करोड़ की नजूल संपत्ति से जुड़ा है मामला

कानपुर। एक लाख के इनामी और सिविल लाइन स्थित एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में मुख्य आरोपित हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे झांसी की नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल ही में नवाबाद थाने में हरेंद्र मसीह पर रंगदारी मांगने के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। सिविल लाइन स्थित मैरी एंड मैरीमेन स्कूल की एक हजार करोड़ रुपये मूल्य की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर 28 जुलाई 2024 को जमकर बवाल हुआ था, जिसमें लेखपाल की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में इस जमीन को नजूल की भूमि बताते हुए 13 लोगों को नामजद किया गया था।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के अलावा इस खेल में हरेंद्र मसीह शामिल था, जिसे मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा था। इस मामले में अब तक 11 को जेल भेजा चुका है, जबकि एडवोकेट जितेंद्र शुक्ला को अग्रिम जमानत मिली हुई है। अकेला हरेंद्र मसीह फरार था, जिस पर एक दिन पहले ही एक लाख रुपये का इनाम किया गया था। वहीं झांसी के नवाबाद थाने में दो दिन पूर्व झांसी के झोकनबाग स्थित क्रिश्चियन अस्पताल की महिला कर्मचारी ने हरेंद्र, उसकी पत्नी संगीता मसीह और प्रकाश राज के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।