Home » हाथरस भगदड़ : साकार हरि का आया रिएक्शन, कहा- होनी को कोई नहीं टाल सकता, जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है…
उत्तर प्रदेश

हाथरस भगदड़ : साकार हरि का आया रिएक्शन, कहा- होनी को कोई नहीं टाल सकता, जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है…

कासगंज। यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुई भगदड़ में 123 लोगों की मौत के बाद साकार हरि उर्फ भोले बाबा मीडिया के कैमरे के सामने आए। उन्होंने  चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस घटना के बाद से वह बहुत परेशान चल रहे हैं, लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता, जो इस धरती पर आया है, उसे जाना ही है, भले ही आगे-पीछे हो।

भोले बाबा ने अपने वकील एसपी सिंह के उस दावे को भी सच बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्संग के दौरान जहरीले स्प्रे का छिड़काव कुछ लोगों के द्वारा किया गया था, जिस वजह से वहां भगदड़ मची और लोग मारे गए। बाबा ने कहा प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैले स्प्रे के बारे में बताया है, जो सत्य है। कोई न कोई साजिश हुई है। लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं, लेकिन हमें इस मामले की जांच कर रही एसआईटी पर भरोसा है।

Search

Archives