कानपुर। कानपुर के काकादेव में एक ज्वैलरी शोरूम से युवती और युवक ने जेवरात देखने के बहाने पलक झपकते ही एक लाख रुपये की बालियां पार कर दीं। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। जिसमें चोर अंगड़ाई लेने के बहाने दस से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रखता नजर आ रहा है। वारदात के समय ज्वैलर की मां दुकान पर बैठी थीं। ज्वैलर्स ने पुलिस को तहरीर और सीसी फुटेज देकर चोर पकड़ने की गुहार लगाई।
काकादेव निवासी सत्यम ने बताया कि शास्त्री नगर में उनका श्री सांई ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शोरूम है। शनिवार को वह किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान दुकान पर उनकी मां पुष्पादेवी बैठी थीं। इस दौरान एक युवक और युवती दुकान पर आए और जेवरात दिखाने को कहा। पहले तो उन्होंने चेन और अंगूठी देखी, इसके बाद युवती ने बाली दिखाने को कहा। इसी दौरान अंगड़ाई लेने के बहाने युवक ने बालियों को अपने मुंह में रख लिया। युवक ने ये इतनी तेजी से किया कि पुष्पादेवी की उन पर नजर नहीं पड़ सकी। इसके बाद दोनों दुकान से निकल गए।
कैमरा चेक करने पर हुआ खुलासा
शाम को सत्यम दुकान पहुंचे तो बाली वाले बाक्स में माल कम दिखा। उन्होंने दुकान में लगे सीसी कैमरे देखे तो उन्हें होश उड़ गए। उन्होंने काकादेव थाने में शिकायत कर सीसी फुटेज पुलिस को सौंपा। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज के आधार पर युवक और उसकी साथी महिला चोर की तलाश की जा रही है।