Home » स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा की दूसरी शादी के मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट में हाजिर, सुनवाई पूरी
उत्तर प्रदेश

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा की दूसरी शादी के मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट में हाजिर, सुनवाई पूरी

लखनऊ। पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार ने न्यायालय के समक्ष परिवाद दर्ज कराया था। दीपक कुमार के मुताबिक तीन जनवरी 2019 को उसका विवाह संघमित्रा मौर्य से हुआ था। शादी के समय अभियुक्ता व उसके पिता ने बताया था कि उसका अपने पहले पति से तलाक हो चुका था, जबकि बाद में पता चला कि अभियुक्ता का तलाक 2021 में हुआ था। अब इस मामले में संघमित्रा कोर्ट में हाजिर हुई।

शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में हाजिर हुई। जमानत अर्जी पर सुनवाई भी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक आदेश टाइप नहीं हुआ है। संघमित्रा पर आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद धोखा देकर दूसरी शादी रचाई। मामला लखनऊ की एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है।

बगैर तलाक के दूसरा विवाह करने का आरोप

संघमित्रा पर बगैर तलाक के दूसरा विवाह करने का आरोप है। पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार का कहना है कि तीन जनवरी 2019 को उसका विवाह संघमित्रा मौर्य से हुआ था। शादी के समय अभियुक्ता व उसके पिता ने बताया था कि उसका अपने पहले पति से तलाक हो चुका था, जबकि बाद में पता चला कि अभियुक्ता का तलाक 2021 में हुआ था। दावा है कि संघमित्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया है और यह पूरी तरह से झूठ है। इन आरोपों के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनका पूरा परिवार विवादों के घेरे में है।

Search

Archives