Home » दिल दहला देने वाला मामला : सीवर में फंसे मजदूर बाप-बेटे, दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश देश

दिल दहला देने वाला मामला : सीवर में फंसे मजदूर बाप-बेटे, दोनों की मौत

लखनऊ । राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार शाम सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों रिश्ते में बाप-बेटे थे। सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल विभाग और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक 2 घंटे तक दोनों सीवर में ही फंसे रहे। इसके बाद दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।  मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के रेजिडेंसी पार्क का है। सीतापुर के कमलापुर निवासी सोबरन यादव (56) और उनका बेटा सुशील यादव (28) सीवर सफाई का काम कंपनी केके स्पन के साथ करते हैं। इस समय स्मार्ट सिटी एरिया में कम्पनी ने सीवर लेइंग का काम पूरा कर लिया था। केके स्पन कम्पनी को पहले से बिछी सीवर लाइन की सफाई व अन्य जांच करने का ठेका मिला था। इसके तहत ठेकेदार ने बुधवार दोपहर 3ः30 बजे सोबरन व सुशील को मैनहोल में उतारा। साथी मजूदरों के मुताबिक सोबरन व सुशील बिना ऑक्सीजन मास्क के मैनहोल में एक साथ उतरे। दोनों ने सफाई शुरू की। इन लोगों ने कोई और भी सुरक्षा उपकरण नहीं लिए थे। दोनों के उतरने के बाद ऊपर मजदूर दूसरा काम करने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे वकील अरुण मिश्र को मैनहोल से किसी की कुछ आवाज आने का आभास हुआ। उन्होंने मैनहोल में झांककर देखा तो लगा कि कोई अंदर फंसा हुआ है। इस पर उन्होंने वजीरगंज पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने ही फायर बिग्रेड की टीम को इस बारे में बताया। सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक उन लोगों को चार बजे इस हादसे की सूचना मिली थी। दमकल कर्मी अवधेश कुमार ऑक्सीजन मॉस्क पहन कर मैनहोल में उतरा। करीब आधे घंटे की मशक्कत कर सोबरन को निकाला। सोबरन की सांसे ठीक से नहीं चल रही थी। उन्हें बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। पांच मिनट के ही अंतराल पर सुशील को भी बाहर निकाल लिया गया। सुशील को केजीएमयू ले जाया गया। दोनों पिता-पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वजीरगंज पुलिस ने सोबरन के घर वालों को हादसे की सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में सीवर सफ़ाई के दौरान हुई दो मज़दूरों की मौत को गंभीरता से लेते हुए जल निगम के दो इंजीनियर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए। उनके निर्देश के बाद दोनो अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जल निगम शहरी के मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने देर रात आदेश जारी किया है।