Home » दो ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत : ड्राइवर व खलासी की जलकर मौत
उत्तर प्रदेश

दो ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत : ड्राइवर व खलासी की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश/हमीरपुर। बीती रात NH 34 पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक ड्राइवर व खलासी की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों जले हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 34 पर दो ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे थे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास पेट्रोल पंप के सामने दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। भीषण टक्‍कर के बाद ट्रक में आग लग गई। आग लगने से कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक सवार चालक और खलासी जिंदा जल गए। वहीं, विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक के चालक और खलासी को लोगों ने मौके से भागते हुए देखा। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड भी सूचना पर पहुंची और देर रात तक आग पर काबू पा लिया है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। हालांकि दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Search

Archives