उत्तरप्रदेश/मेरठ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन का टायर पंचर हो जाने के बाद पलट जाने से उसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं वहीं 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बुधवार सुबह मेरठ के मवाना क्षेत्र में हुई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शोहराब गेट क्षेत्र के दारुल ग्रान, शाहपीर गेट निवासी करीब एक दर्जन लोग कपड़े का बाजार लगाने का काम करते हैं। आज सभी बिजनौर में बुध बाजार करने जा रहे थे। सभी लोग अपने सामान के साथ मेक्स पिकअप गाड़ी में सवार थे। मवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ी का पिछला टायर पंचर हो गया।
टायर के पंचर होते ही वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सामान के ऊपर बैठे करीब एक दर्जन लोग सड़क पर जा गिरे। घटना में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल दाखिल कराया, जहां उनका इलाज जारी है।