कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार सुबह डंपर ने अचानक ब्रेक लगाया दिया, जिसके कारण पीछे चल रही ऑल्टो कार उसमें जा टकराई, इसके बाद ऑल्टो के पीछे चल रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौती ढाल के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौती ढाल के पास आगे जा रहे डंपर ने ब्रेक लगा दी। डंपर के पीछे से चल रही ऑल्टो कार उसमें जा टकराई। इसके बाद उसके पीछे चल रहे ट्राला ने ऑल्टो को टक्कर मार दिया। दोनों गाड़ियों के बीच फंसी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें बैठे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चार लोग पीएस आइटी के छात्र हैं, जिसमें दो छात्राएं शामिल है।
मृतकों को पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा बाहर निकाला जा रहा है। मृतकों में बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा आयुषी पटेल व थर्ड ईयर की छात्रा गरिमा त्रिपाठी, छात्र प्रतीक सिंह व थर्ड ईयर का छात्र सतीश शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चालक सनिगवां निवासी विजय साहू भी हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा गया है।