Home » कन्नौज में भीषण हादसा : रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 20 मजदूर
उत्तर प्रदेश

कन्नौज में भीषण हादसा : रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 20 मजदूर

6 को बाहर निकाला गया

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे काम कर रहे करीब 20 मजदूर मलबे में दब गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए। राहत-बचाव के निर्देश दिए गए। आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है।

Search

Archives