इटावा. जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पति-पत्नी की फावड़ा से गला काटकर कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से मृतक को बेटा फरार है इसलिए हत्या का शक बेटे पर है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दिल्ली में काम करते थे। वह गांव में जमीन बेचने के लिए आए थे। इसी जमीन को लेकर हत्या की आशंका है।
डबल मर्डर से फैली गांव में सनसनी
फिलहाल, गांव के प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। घर के बाहर आशाराम (50), बेबी (45) के खून से लथपथ शव पड़े थे। दोहरे हत्याकांड इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस ने विधिका कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना के बाद बेटा-बहू फरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढे छह बजे इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगलापूठ उधन्नपुरा में आशा राम राजपूत (55) तथा उसकी पत्नी बेबी (50) की उनके घर के बरामदे में फावड़ा से हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि मौके से खून लगा फावड़ा बरामद कर लिया गया है। वर्मा ने बताया कि आशा राम ने दो शादियां की थीं। उसकी पहली पत्नी और बेटा-बहू गांव मे रहते हैं, जबकि वह दूसरी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता था।
मृतक ने की थी दो शादियां
एसएसपी ने बताया कि आशा राम अपनी दूसरी पत्नी बेबी के साथ 15 दिन पूर्व दिल्ली से गांव आया था और वह अपने हिस्से की पांच बीघा जमीन बेचने के लिए रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद उसकी पहली पत्नी, बेटा तथा बहू फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।