संभल। कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में गृह क्लेश के चलते 25 वर्षीय युवक ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्वजन ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा तोड़कर देखा तो होश उड़ गए।
शव को लटका देख घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। स्वजन के मुताबिक युवक की एक वर्ष पहले ही शादी बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव से हुई थी। मंगलवार के ही युवक अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी।