Home » ससुर को खाने में नशा देकर कैश और ज्वेलरी लेकर बहू हुई फरार, पुलिस के पास पहुंचा पति
उत्तर प्रदेश

ससुर को खाने में नशा देकर कैश और ज्वेलरी लेकर बहू हुई फरार, पुलिस के पास पहुंचा पति

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हसनपुर के एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने ससुर को खाने में नशे की गोली देकर घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार गई। मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में सीओ ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आरोप है कि विवाहिता करीब एक साल के बाद मायके से ससुराल पहुंची थी। विवाहिता ने ससुर को खाने में नशा देकर घर में रखी नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले उसकी शादी जनपद संभल के थाना ऐचोड़ा कंबोह के गांव निवासी युवती से हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद बहू का सास-ससुर से झगड़ा होने लगा। इसके बाद दुल्हन करीब एक वर्ष से अपने मायके में रह रही थी। इसी बीच पति उसे लेने के लिए ससुराल गया, लेकिन पत्नी ने उनके साथ आने से इनकार कर दिया। पति के मुताबिक, मंगलवार को शाम चार बजे पत्नी को उसके माता-पिता ससुराल में छोड़ गए। इस दौरान घर पर माता-पिता ही थे। वह गाड़ी लेकर बाहर गए थे। इसी दौरान पत्नी ने खाने में नशा देने के बाद जेवर और कैश लेकर चली गई।

Search

Archives