गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में युवती को शादी से 10 दिन पहले पूर्व दोस्त ने जान से मारने की धमकी दी है। युवती का कहना है कि लगातार दो दिन तक आरोपित ने फोन कर धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र निवासी युवती की चार वर्ष पूर्व बुलंदशहर के रनायत गांव निवासी सौरव शर्मा से मुलाकात हुई थी। कुछ ही दिन में मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दोनों की इंटरनेट मीडिया के जरिए बातचीत भी होने लगी। इसी बीच युवती को पता चला कि युवक शराब पीता है तो उसने बात करना बंद कर दिया।
रास्ता रोक जबरन बात करने का प्रयास
इसके बाद युवक ने मनाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी। बाद में आरोपित ने परेशान करना शुरू कर दिया। युवती को रास्ते में रोकना और जबरन बात करने का प्रयास करने लगा। युवती ने विरोध किया तो एक दिन मारपीट भी कर दी। तीन माह से दोनों के बीच बातचीत एकदम बंद हो गई।
11 जुलाई को तय हुई शादी
इस बीच स्वजन ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। शादी का दिन 11 जुलाई तय हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे एक जुलाई और दो जुलाई को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। शादी होने पर लड़के पक्ष को भी जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।