Home » जल्दबाजी में रेल लाइन के बीच फंसी कार, सामने से आ गई ट्रेन, थमी रह गईं सभी की सांसें
उत्तर प्रदेश देश

जल्दबाजी में रेल लाइन के बीच फंसी कार, सामने से आ गई ट्रेन, थमी रह गईं सभी की सांसें

चंदौसी। जल्दबाजी में कार फाटक के बीच में फंस गई। केबिन मैन ने सजगता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी और झंडी दिखाकर ट्रेन को फाटक के पास रोक दिया। इससे चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। करीब आधा घंटे तक ट्रेन फाटक के पास खड़ी रही। कार को लोगों ने हटाकर फाटक से अलग किया गया।

जारई गेट स्थित 35 बी रेलवे फाटक पर दोपहर को ट्रेन आने पर केबिन मैन ने फाटक बंद कर दिया। फाटक बंद करते हुए तेज गति से एक कार फाटक को क्रॉस करने लगी, लेकिन फाटक बंद होने से लाइनों के बीच में फंस गई। कार को लाईन में फंसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। केबिन मैन ने पावर केबिन को सूचना देते हुए झंडी दिखाकर ट्रेन को फाटक से कुछ दूरी पर रोक दिया। लोगों की मदद से कार स्वामी ने कार को एक साइड में उठाकर लगाया। उसके बाद ट्रेन को धीमी गति से फटाक से निकला गया। कार फंसने के दौरान लगभग ट्रेन आधा घंटा फाटक के पास खड़ी रही। लोगों की मदद और केबिन मैन की सतर्कता से गाड़ी रोकने से एक बड़ा हादसा टल गया।