Home » बुलंदशहर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना पहासू क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे पहासू थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शादिक जब्बार जाफरी निवासी ठाणे महाराष्ट्र और समीर बेग निवासी कर्नाटक बताए हैं। ये दोनों ईरानी गैंग के सदस्य हैं। दोनों के खिलाफ थाना पहासू में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives