Home » रायबरेली में युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका, शरीर खून से लथपथ, नहीं हुई शिनाख्त
उत्तर प्रदेश देश

रायबरेली में युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका, शरीर खून से लथपथ, नहीं हुई शिनाख्त

रायबरेली। प्रभूटाउन कालोनी के पीछे शुक्रवार की सुबह झाड़ियों में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसी भारी वस्तु से उसके माथे पर कई प्रहार किए गए। शहर पुलिस के साथ एसओजी व फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

शुक्रवार सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो उनकी नजर झा़ड़ियों की तरफ गई, जहां युवक का शव पड़ा हुआ था। लगभग नौ बजे पुलिस टीम पहुंच गई। सूचना पर एसओजी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास गहनता से छानबीन की गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं बाहर नहीं, बल्कि झाड़ियों में ही युवक की हत्या की गई।

मृतक के शरीर पर सफेद शर्ट और काले रंग का लोअर मिला है। उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। उसका पहनावा देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह गरीब मध्यम वर्गीय परिवार का होगा। उसकी शिनाख्त के लिए फोटो, कद-काठी की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर साझा की गई है।

आसपास के लोगों ने बताया कि रात के समय झाड़ियों में नशेड़ियों का जमावड़ लगता है। हो सकता है कि नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो, जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई हो। पुलिस भी इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। सीओ सिटी अमित कुमार का कहना है कि झाड़ियों में मिले युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात का जल्द राजफाश हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Search

Archives