Home » शादी में ‘बिन बुलाए मेहमान’ की एंट्री, पूरी बारात के उड़ गए होश, दूल्हा-दुल्हन कार में दुबके
उत्तर प्रदेश

शादी में ‘बिन बुलाए मेहमान’ की एंट्री, पूरी बारात के उड़ गए होश, दूल्हा-दुल्हन कार में दुबके

लखनऊ। बिन बुलाए मेहमान तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन पारा में चल रहे एक विवाहोत्सव में ऐसा अनचाहा अतिथि आ धमका कि लोगों की घिग्घी बंध गई। रंग में भंग डालने वाला यह मेहमान था तेंदुआ। उसे देख शादी लान में ऐसी दहशत फैली कि डर के मारे लोग नाश्ते, खाने की प्लेटें फेंक मेजों के नीचे पंडालों के पीछे छिप गए।

समारोह के पलों को कैमरे में कैद रहा फोटोग्राफर इतना भयभीत हुआ कि मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू करने आई पुलिस टीम के एक सिपाही पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। वह घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के छिपे होने से विवाह की रस्म रुकी हुई थी। घटना बुधवार रात की है। बुद्धेश्वर के निकट एमएम लॉन में आरडीएसओ निवासी ज्योति अग्रवाल और सिंगार नगर के अक्षय श्रीवास्तव की शादी थी। रात 9.30 बजे लोग चाय-पानी और नाश्ते में जुटे थे। कुछ खाना खा रहे थे तो घराती विवाह के रीति-रिवाज में जुटे थे। बरात आने वाली थी कि अचानक लॉन में तेंदुआ घुस गया। लोग घबरा गए। कुछ लोग भागकर कमरों में छिप गए तो कुछ पंडाल, मेज और दीवार की आड़ में दुबक गए। तेंदुआ छलांग लगाकर लॉन की मंजिल पर पहुंचा। वहां वीडियोग्राफी कर रहा शरद गौतम भयभीत होकर नीचे कूद पड़ा। वह उसे कई जगह चोटें आईं हैं। लोगों ने उसे लालबाग के अस्पताल में भर्ती कराया है।

दूल्हा-दुल्हन और बराती देर रात तक बाहर गाडिय़ों में बैठे रहे। मेज पर सजे पकवान ऐसे ही पड़े रहे। किसी की हिम्मत न हुई कि लॉन के अंदर जा सके। दूल्हे के चचेरे भाई शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि तब तक तेंदुए को लॉन से निकाला नहीं जाता, विवाह का कार्यक्रम रुका रहेगा। कछौना के क्षेत्रीय वन अधिकारी व पुलिस टीम लॉन से सभी लोगों की मदद के लिए पहुंचे। पुलिसकर्मी सीढ़ी से लोगों के साथ उतर रहे थे। तभी तेंदुए ने सिपाही मुकद्दर अली को पंजा मार दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। भगदड़ में लोग आपस में टकरा गए। साथी कर्मियों ने सिपाही को उठाया और उपचार के लिए ले गए।

पुलिस ने लॉन खाली करा दिया है। तेंदुए को पकड़ऩे के लिए वन विभाग की टीम देर रात तक जुटी रही। दूल्हे अक्षय ने बताया कि कैमरामैन मेरा दोस्त है। उससे मैंने कहा कि सेकंड फ्लोर पर चलकर वीडियो शूट करते हैं। कैमरामैन ने कहा कि आप रुकिए, मैं कैमरा सेटअप करके बुलाता हूं। अगर मैं न रुका होता तो तेंदुआ मेरे ऊपर अटैक कर देता। मैं ईश्वर और माता-पिता के आशीर्वाद से बच गया।

Search

Archives