कानपुर । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने आगरा कैंट से भारत गौरव ट्रेन शुरू की है। इस ट्रेन से अयोध्या में रामलला के साथ गंगा सागर तक की सैर कराई जाएगी। नौ रात, दस दिन का ट्रेन टूर 4 से 13 दिसंबर का होगा। कानपुर सेंट्रल पर इसका ठहराव है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि स्लीपर में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 17500 रुपये प्रति यात्री, थ्री एसी में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 28350 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं, सेकेंड एसी एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 37300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा। ट्रेन का आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी, बनारस स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इन जगहों पर घूमेंगे