बड़हलगंज। नगर पंचायत के सरयू नदी तट पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय रामकथा बुधवार से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने मंगलवार को दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। कथा के लिए बने मंच की लंबाई 80 और चौड़ाई 60 फीट है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 700 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा जरमन हैंगर का पंडाल तैयार किया गया है। जिसमें लगभग दो लाख लोग बैठकर कथा का श्रवण कर सकते हैं। प्रतिदिन एक लाख लोगों के भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है।
पुलिस हुई तैनात
600 पुलिस के जवान व पांच प्लाटून पीएसी की मांग की गई है। गोला से आने वाले वाहन ओझवली फोरलेन, गोरखपुर से आने वाले चौतीसा फोरलेन, देवरिया से आने वाले कृतपुरा तथा मऊ-आजमगढ़ के वाहन दोहरीघाट में खड़े होंगे। बड़े वाहनों के नो इंट्री की व्यवस्था सुबह नौ से शाम चार बजे तक की गई है। कथा दोपहर 12 से शाम चार बजे तक चलेगी। कस्बे में हर जगह बैनर-पोस्टर लग गए हैं।
अधिकारियों ने लिया कथास्थल का दौरा
आयोजक राहुल तिवारी, श्रीशदास, संजय सोनी ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी ट्रैफिक श्यामदेव बिंद, एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार व एसडीएम रोहित मौर्य ने कथास्थल का दौरा किया।
अर्जी लगाने के लिए पहुंचे लोग
यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों व प्रांतों के लोग एक दिन पूर्व ही पहुंच गए हैं। मोतिहारी बिहार से लालमती, कानपुर के तेजभान सिंह, वाराणसी की मंजू गुप्ता, छत्तीसगढ़ की सोनी देवी, पीलीभीत की प्रीति वर्मा तथा लखीमपुरखीरी से कुमकुम बड़हगंज पहुंच गई हैं। इनका कहना है कि हमारी काफी दिनों से बाबा में आस्था है। उनकी कथा का श्रवण करते हैं। श्रोताओं की बाबा के दरबार में अरजी लगाने की भी तैयारी है।