यूपी /अलीगढ़। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक जूस विक्रेता मोहम्मद रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलते ही परिवार सदमे में आ गया है। पीड़ित रईस ने एक बातचीत के दौरान बताया कि वह जूस की छोटी सी दुकान चलाकर किसी तरह अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण करता है। रईस ने इस संबंध में एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।
दरअसल, जिले के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान में आयकर विभाग ने जूस विक्रेता को 7 करोड़ 79 लाख का नोटिस भेजा है। पीड़ित रईस ने बताया कि नोटिस में आयकर विभाग ने रकम जमा करने की बात कही है। वहीं नोटिस मिलने के बाद पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित रईस ने आरोप लगाया है कि मेरी आईडी का पंजाब में कहीं इस्तेमाल हुआ है। जिसकी वजह से मुझे आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है पीड़ित रईस ने इंसाफ चाहा है। उनका कहना है कि वह एक छोटा सा जूस विक्रेता है, कचहरी के अंदर जूस की दुकान लगाता है, उसे नहीं मालूम उसकी आईडी पंजाब में किसने और कैसे इस्तेमाल की ।
वहीं, रईस ने जब आयकर विभाग से इस नोटिस के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी आईडी पंजाब में चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई है। कोई चार लोग फर्म चलाते हैं, जिन्होंने मेरी आईडी इस्तेमाल की है। मेरी मांग है कि मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। जूस व्यापारी ने आयकर विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के संबंध में एसपी कार्यालय जाकर शिकायत करने की बात कही। ताकि इंसाफ मिल सके। यह नोटिस हाल ही में डाक के जरिए भेजा गया है।