Home » प्रेमिका का जन्मदिन मना रहे थे दरोगा जी, अचानक पहुंच गई पत्नी और बेटी, मचाया हंगामा
उत्तर प्रदेश

प्रेमिका का जन्मदिन मना रहे थे दरोगा जी, अचानक पहुंच गई पत्नी और बेटी, मचाया हंगामा

मेरठ। बिजली बंबा बाइपास स्थित ग्रीन विलेज कालोनी में दारोगा अवकाश लिए बिना ही प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए उसके घर पहुंच गया। भनक लगते ही दारोगा की पत्नी और बेटी अचानक पार्टी के बीच पहुंच गई। पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही शाप्रिक्स माल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों को चौकी लेकर आई।

चौकी प्रभारी ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। जिला मुजफ्फरनगर निवासी एक दारोगा इस समय एटा में सेवारत है। दारोगा की पत्नी बच्चों के साथ मुजफ्फरनगर में रहती है। बताया गया है कि दारोगा की पत्नी ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की ग्रीन विलेज कालोनी में रहती है।  गुरुवार को दारोगा अवकाश लिए बिना ही प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए उसके घर पहुंच गया। पता चलने पर दारोगा की पत्नी अपनी बेटी को लेकर कालोनी में पहुंच गई और पति को प्रेमिका के साथ देख हंगामा कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही शाप्रिक्स माल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों को चौकी लेकर आई।

शाप्रिक्स माल चौकी प्रभारी गौरव का कहना है कि दारोगा अपनी रिश्ते की भतीजी के घर जन्मदिन की पार्टी में आया था। दारोगा की पत्नी भी वहां पहुंच गई थी। उनकी पत्नी ने वहां हंगामा कर दिया था। बाद में दोनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

 

Search

Archives