Home » राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी : एसपी ने ली बैठक, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने निर्देश
उत्तर प्रदेश

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी : एसपी ने ली बैठक, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने निर्देश

अयोध्या । राम मंदिर अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंतसिंह पन्नू ने दी है। सिख फॉर जस्टिस चीफ ने वीडियो जारी कर कहा कि 16 और 17 नवंबर को राममंदिर में हिंसा होगी। हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।

इसे लेकर शुक्रवार को राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बैठक भी की। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में पहले से ही सीआरपीएफ, एसएसएफ, पुलिस व पीएसी के जवान तैनात हैं। इसके लिए पूरा परिसर सीसीटीवी, वॉच टॉवर, बूम बैरियर, स्कैनर आदि सुरक्षा के आधुनिक संसाधनों से लैस है।

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे का कहना है कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर की निगरानी आधुनिक कैमरों से की जा रही है। सीआरपीएफ व एसएसएफ की टीम को विशेष रूप से मुस्तैद रहने को निर्देशित किया गया है।