Home » सड़क पर स्टंटबाजी कर इंटर के छात्रों ने बनाई रील, पुलिस ने सीज की 4 कार
उत्तर प्रदेश

सड़क पर स्टंटबाजी कर इंटर के छात्रों ने बनाई रील, पुलिस ने सीज की 4 कार

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सड़क पर स्टंटबाजी कर रील बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में चार एर्टिगा कार सीज कर ली और कार्रवाई की। ये सभी युवक एक इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र थे, जो फेयरवेल पार्टी में जाते हुए स्टंट कर रहे थे। साथ ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वाहवाही बटोर रहे थे।

दरअसल, यह मामला भदोही शहर का है, जहां चार एर्टिगा कारों में सवार कुछ छात्र कार की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इन छात्रों ने मशहूर सिंगर हनी सिंह के ‘मिलेनियर’ गाने पर स्टंट करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने चारों गाड़ियों को किया सीज

पुलिस ने वायरल वीडियो की बारीकी से जांच कर चार वाहनों की पहचान की और उन्हें जब्त कर लिया। इस संबंध में भदोही के सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि यह स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।

आमजन की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर इस तरह की स्टंटबाजी न केवल खुद के लिए, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। इसलिए, भविष्य में इस तरह के मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives