Home » मासूम का अपहरण: फोन लगाकर किडनैपर्स ने मांगी 40 लाख की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

मासूम का अपहरण: फोन लगाकर किडनैपर्स ने मांगी 40 लाख की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में घर के बाहर साइकिल चला रहे कक्षा दो के छात्र का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की पता-तलाश शुरू की। पुलिस ने रविवार को दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बच्चे को सही-सलामत बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कालोनी निवासी वैदिक शनिवार शाम करीब 6.30 बजे अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था। अचानक एक सफेद रंग की कार बच्चे के पास आकर रूकती है और कार में सवार दो लोग जबरदस्ती करते हुए वैदिक को कार में बैठाकर ले जाते हैं। इसके थोड़ी देर बाद वैदिक के पिता के मोबाइल पर किडनैपर्स फोन कर 40 लाख रूपए फिरौती की मांग करते हैं।

वैदिक के पिता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस किडनैपर्स को पकड़ने के लिए टीम गठित कर रातभर सर्च आॅपरेशन चलाया। किडनैपर्स के फोन नंबर से उनका लोकेशन ट्रैस किया गया। पुलिस टीम द्वारा आज सुबह 6 बजे के करीब बिलारी थाना क्षेत्र में गाड़ियों को चेक किया जा रहा था, तभी एक गाड़ी से दो लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस भी उन्हें पकड़ने के लिए उनके पीछे भागी। इस दौरान वे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस दौरान दोनों आरोपी के पैर में गोली लगने से वे गिर गए। घायल दोनों किडनैपर्स को अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चे को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।