उत्तर प्रदेश. बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर को आयकर विभाग से नोटिस मिला है. नोटिस मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए.
मामला बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव निवासी शिव प्रसाद निषाद का है. शिव प्रसाद दिल्ली में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता है. लेकिन एक दिन जब उसके घर आयकर की नोटिस चस्पा हुआ तो घर वाले परेशान हो गए और पूरी बात शिव प्रसाद को बताई. फिर क्या था शिव प्रसाद दिल्ली से काम छोड़ घर पहुंच गया और पूरी बात की सूचना पुलिस को दी. बता दें कि शिव प्रसाद के नाम के खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपए निमार्ण कार्य के नाम पर कहीं से भेजा गया है. जिसमें से 4 लाख 58 हजार 715 रुपये टीडीएस के तौर पर भी काट लिया गया है. अब वहीं अरबों रुपये के ट्रांजेक्शन को लेकर आयकर और पुलिस विभाग दोनों एक्टिव हो गए हैं, अरबों रुपये के ट्रांजेक्शन की आयकर और पुलिस विभाग ने जांच भी शुरू कर दी है.
बैंक अकाउंट में अचानक आए 221 करोड़
मजदूर शिव प्रसाद ने कहा, ‘मैं पत्थर घिसाई का काम करता हूं जिससे मुझे प्रतिदिन 5 सौ रुपया मिलता है. मेरे ये समझ में नहीं आ रहा है कि मैंने कब करेंट अकाउंट खोला जिसमें इतने रुपये आ गए. 2019 में मेरा पैन कार्ड गुम हो गया था. मुझे लगता है उसी पैन कार्ड का किसी ने गलत उपयोग कर लिया है. जिस खाते से 221 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया इस बैंक अकाउंट के बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, मेरे पास जो दो खाते हैं उनमें कोई पैसा ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है.