ग्रेटर नोएडा। जेवर से पांच किलोमीटर दूर स्थित गोविंदगढ़ गांव के लाल प्रवीण कुमार ने चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स 2023 में पुरुषों की हाई जंप-टी 64 वर्ग प्रतियोगिता में 2.02 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीत कर देश व गांव का नाम रोशन किया है। चीन में स्वर्ण पदक जीतने की जानकारी होने पर प्रवीण के घर में बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
पदक जीतने की जानकारी होने पर प्रवीण के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। प्रवीण कुमार के पिता ने बताया कि बेटे ने देश का झंडा विदेश की धरती पर फहराया है। प्रवीण की मेहनत सफल हो गई। उन्होंने बताया कि उनका परिवार खेती किसानी करता है।
पढ़ाई के दौरान लगा ऊंची कूद का शौक
प्रवीण कुमार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान 2016 से ऊंची कूद का शौक लगा था। जिसके बाद स्कूल ने 2016 से ही प्रवीण कुमार को स्कूल और उसके बाद जिला स्तर पर खिलाया। प्रवीण ने 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 22वें सीबीएसई क्लस्टर और उसके बाद नेशनल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक हासिल किया,जिसमें प्रवीण ने 1.84 मीटर की छलांग लगाई। 2018 में प्रवीण कुमार को स्कूल की तरफ से खेलो इंडिया के तहत विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा गया जहां लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। टोक्यो 2021 पैरालंपिक में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता था। चीन में स्वर्ण पदक जीतने की जानकारी होने पर प्रवीण के घर में बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। चौथे एशियाई पर गेम्स 2023 में भारत की ओर से 303 एथलीट्स का दल भेजा गया है, जो एशियाई पैरा खेलों में 17 गेम्स में भाग ले रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे है।