बहराइच। यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चार भेड़ियों के नए झुंड को देखा है। झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया है। वन विभाग पिछले एक हफ्ते से भेड़ियों को पकड़ने में लगा हुआ है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 भेड़ियों में से 5 को पकड़ लिया गया है। इनमें एक आदमखोर भेड़िया है, जोकि लंगड़ा है। उसे पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है। भेड़ियों के नए झुंड की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार भेड़ियों का नया झुंड महसी तहसील के मंगला गांव स्थित एक फार्म हाउस के पास देखा गया है। सबसे ज्यादा संवेदनशील सिसैया चूड़ामणि गांव से मात्र 5 किलोमीटर दूर है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि जांच के बाद पता चलेगा कि यह आदमखोर भेड़िया थे।
डीएफओ ने बताया कि भेड़ियों के पदचिन्ह मिले हैं। ऐसा नहीं लगता कि आदमखोर लंगड़ा सरदार ही होगा। अगर लंगड़ा भेड़िया आदमखोर होगा तो बांकी के भेड़िये भी आदमखोर हो सकते हैं। क्योंकि उनमें बदला लेने की प्रवृत्ति होती है। ऐसे में स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। भेड़ियों का झुंड अगर नरभक्षी नहीं है तो इसे पकड़ने की कवायद करने पर वे बदले की भावना से इंसानों पर हमला कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को मार डाला है। दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग के अनुसार अब सिर्फ लंगड़ा भेड़िया बचा है। क्योंकि बाकी के 5 पकड़ लिए गए हैं।