औरैया। सदर तहसील स्थित तहसीलदार अविनाश सिंह के चैंबर में देर रात अधिवक्ताओं ने लेखपाल के साथ मारपीट कर दी। साथ ही चैंबर के बाहर तोड़फोड़ की। कोतवाली पुलिस पहुंची, लेकिन फिर भी तहसीलदार का चैंबर नहीं खुला। इधर, जानकारी के बाद 50 लेखपाल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद साथी लेखपालों ने कोतवाली का घेराव किया।
सदर तहसील में देर रात करीब नौ बजे एसडीएम और सीओ कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया। जब तहसील के अधिवक्ताओं ने अजीतमल तहसील के गांव अयाना निवासी लेखपाल दिनेश सेंगर के साथ मारपीट कर दी। वह सदर तहसील के बूढ़ादाना गांव में तैनात हैं। काम खत्म करने के बाद करीब 50 लेखपाल तहसीलदार के चैंबर में मौजूद थे।
वकीलों ने लेखपाल को पीटा
आरोप है कि एक लेखपाल की तलाश में तहसील के कुछ अधिवक्ता तहसीलदार कार्यालय के बाहर पहुंचे। संबंधित लेखपाल न मिलने से अधिवक्ता लौटने लगे। इसी दौरान दिनेश सेंगर वहां से गुजर रहे थे। कुछ अधिवक्ता उनको देख अभद्रता करने लगे। वह तत्काल तहसीलदार के कमरे में चले। पीछे अधिवक्ता पहुंचे और दरवाजे पर आवाज लगाई। दरवाजा खुलने पर अधिवक्ता तहसीलदार के कमरे में पहुंचे और मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गए। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल की।
रातभर पुलिस मौके पर मौजूद रही।
पांच साल पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। घटना एसडीएम व सीओ कार्यालय के पास की है। घटना के बाद साथी लेखपाल कोतवाली पहुंचे वहां घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने समझाकर शांत कर दिया। कोतवाल ने पंकज मिश्र ने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।