Home » तीन गांव में देखा गया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, तलाश में जुटा वन विभाग
उत्तर प्रदेश

तीन गांव में देखा गया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, तलाश में जुटा वन विभाग

सहारनपुर। गंगोह क्षेत्र के गांव बंदाहेड़ी के बाद अब गांव सांगाठेड़ा, ताताहेड़ी और खानपुर गुर्जर में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी कई घंटे हलकान रहे। तेंदुए का सुराग न लग पाने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।

क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा निवासी इंतजार और लियाकत सोमवार रात करीब आठ बजे अपने खेतों में काम करके घर लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, रास्ते में कब्रिस्तान के समीप ईंख के खेतों में तेंदुआ दिखाई दिया। उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को सूचना दी। वहीं, ग्राम प्रधान बुशरा चौधरी ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन दरोगा कमल सक्सेना, वन रक्षक सादा अली, आजम आदि पुलिस के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खेतों में तेंदुए की तलाश शुरू की।

कुछ देर बाद ही गांव ताताहेड़ी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर टीम वहां पहुंची। उनके वहां पहुंचने पर गांव खानपुर स्थित भट्ठे पर तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली तो टीम ने गांव खानपुर में उक्त भट्ठे और आसपास खेतों में तलाश की, लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं चला। वहीं, खेत में घूमते तेंदुए का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे सांगाठेड़ा का बताया जा रहा है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की। वन रक्षक सादा अली ने बताया कि सोमवार रात तीनों गांवों में सूचना मिलने पर तेंदुए की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। फिलहाल तेंदुए की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। ।