सहारनपुर। गंगोह क्षेत्र के गांव बंदाहेड़ी के बाद अब गांव सांगाठेड़ा, ताताहेड़ी और खानपुर गुर्जर में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी कई घंटे हलकान रहे। तेंदुए का सुराग न लग पाने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।
कुछ देर बाद ही गांव ताताहेड़ी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर टीम वहां पहुंची। उनके वहां पहुंचने पर गांव खानपुर स्थित भट्ठे पर तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली तो टीम ने गांव खानपुर में उक्त भट्ठे और आसपास खेतों में तलाश की, लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं चला। वहीं, खेत में घूमते तेंदुए का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे सांगाठेड़ा का बताया जा रहा है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की। वन रक्षक सादा अली ने बताया कि सोमवार रात तीनों गांवों में सूचना मिलने पर तेंदुए की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। फिलहाल तेंदुए की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। ।