Home » ऑटो पार्ट्स के नाम पर की जा रही थी शराब की तस्करी, कंटेनर जप्त
उत्तर प्रदेश

ऑटो पार्ट्स के नाम पर की जा रही थी शराब की तस्करी, कंटेनर जप्त

आगरा। ऑटो पार्ट्स के नाम पर शराब की तस्करी की जा रही थी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेकिंग कर रही राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की अधिकारी ने चेकिंग में कंटेनर पकड़ लिया। ई-वे बिल फर्जी होने पर वह कंटेनर को जांच के लिए जयपुर हाउस स्थित कार्यालय ले आईं। भौतिक सत्यापन में कंटेनर में शराब व बीयर की पेटियां निकलीं, जिन्हें आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।

कंटेनर पर लिखा था गुजरात का नंबर

चेकिंग करते समय उन्होंने गुजरात नंबर के कंटेनर को जांच के लिए रोका। वाहन चालक ने लुधियाना से ऑटो पार्ट्स नागपुर ले जाने के पेपर दिखाए। ई-वे बिल कूटरचित होने पर वह कंटेनर को जयपुर हाउस स्थित कार्यालय ले आईं। यहां से वाहन चालक चकमा देकर भाग खड़ा हुआ।

सोमवार को भौतिक सत्यापन से पूर्व कंटेनर से महक आने पर विभागीय अधिकारियों को संदेह हुआ। कंटेनर को जब खुलवाया गया तो उसमें 671 शराब और बीयर की पेटियां निकलीं। विधिक कार्रवाई के लिए कंटेनर, शराब व बीयर की पेटियां आबकारी विभाग को सौंपी गईं।

0 कंटेनर में थी विदेशी शराब

कंटेनर में विदेशी शराब की 499 पेटी थीं। पेटियों में 750 मिलीलीटर की कुल 5996 बोतलें थीं, जिनमें से आठ लूज थीं। 4497 लीटर शराब तस्करी कर ले जाई जा रही थी। बीयर की 172 पेटी थीं। इनमें 4220 कैन थीं, जिनमें 92 लूज थीं। कैन में कुल 2110 लीटर बीयर थी।