Home » तस्करी: लाई की बोरी के पीछे छिपाकर ले जा रहे 28.45 लाख की शराब जब्त
उत्तर प्रदेश

तस्करी: लाई की बोरी के पीछे छिपाकर ले जा रहे 28.45 लाख की शराब जब्त

उत्तरप्रदेश/प्रतापगढ़। मिनी ट्रक से हरियाणा से बिहार जा रही 350 पेटी अंग्रेजी शराब स्वाट टीम तथा पट्टी पुलिस ने बरामद की है। इसकी कीमत 28.45 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मिनी ट्रक काे कब्जे में लेने के साथ ही चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पट्टी कोतवाली के कल्यानपुर नहर पुलिया के पास सोमवार दोपहर स्वाट टीम के साथ पट्टी कोतवाल ने यह बरामदगी की।

इस बीच पुलिस को हरियाणा से मिनी ट्रक पर 350 पेटी शराब लादकर बिहार जाने की खबर लगी। पुलिस ने संदेह होने पर लाई लदी मिनी ट्रक को रोक लिया। वहां लोगों की भीड़ एकत्र होती देख मिनी ट्रक को कोतवाली लाया गया। डीसीएम पर 25 बोरी लाई लादी गई थी। इसके पीछे शराब की 350 पेटी छिपाई हुई मिली। इसमे इंपीरियल ब्लू की 158 पेटी, मैकडावल की 192 पेटी रखी थी। इसकी कीमत 28.45 लाख बताई गई।

पुलिस ने मिनी ट्रक चालक रमेश राणा निवासी समनाभार थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर तथा बधुआ कला निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर निजी वाहन से भागने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि फरार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है। बरामद शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।