कानपुर। पत्नी और उसे बचाने आई सास की हत्या करने के आरोपी जोसेफ पीटर को चकेरी पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वादी न मिलने पर चौकी प्रभारी विनीत त्यागी ने खुद वादी बनकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दें, कानपुर के चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जोसेफ पीटर ने रविवार रात पत्नी कामिनी व उसकी मां पुष्पा की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हथौड़ा और चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। एडिशनल डीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कामिनी की बहन ने कहा कि वह मंगलवार सुबह शहर पहुंचेगी, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा लेकिन वह नहीं पहुंची।
हत्या के आरोपी जोसेफ ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी मौसेरी बहन से वर्ष 2017 में प्रेम विवाह किया था। इसके चलते परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया था। इसके बाद जोसेफ ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहने लगा। कामिनी दिल्ली निवासी किसी शख्स से अक्सर फोन पर बातचीत करती थी। अवैध संबंध के शक में दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। बार-बार मना करने के बाद भी कामिनी नहीं मान रही थी। इससे जोसेफ काफी नाराज था। कामिनी की मां पुष्पा भी बेटी का पक्ष लिया करती थी। रविवार रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आई सास पुष्पा की भी हत्या कर दी।
वारदात के दौरान दोनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो खून से लथपथ दोनों के शव पड़े मिले। आरोपी बेड पर बैठा हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के किसी और से अवैध संबंध की बात कबूली है।
हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के दिल्ली के एक युवक से दो साल से संबंध थे। वह अक्टूबर माह में बिना बताए गायब हो गई थी। कई दिन बाद घर लौटने पर कामिनी को समझाया और कई बार युवक से संबंध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। रात में कामिनी फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। रोकने पर वह झगड़ा करने लगी, तो गुस्से में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। सास पुष्पा बेटी को बचाने आई तो उसे भी मार डाला। एडीसीपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।