Home » प्रेमी ने ही की थी छात्रा निधि गौतम की हत्या, एक महीने बाद मिला था शव, सामने आई वजह
उत्तर प्रदेश

प्रेमी ने ही की थी छात्रा निधि गौतम की हत्या, एक महीने बाद मिला था शव, सामने आई वजह

राजेसुल्तानपुर। अंबेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर में पिछले साल 29 दिसंबर को छात्रा निधि गौतम की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया गया था। छात्रा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी। साक्ष्य छुपाने के लिए अपने घर से थोड़ी दूर एक तालाब में उसके शरीर में एक पत्थर का टुकड़ा बांधकर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस घटना में नामजद सात आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। पुलिस ने घटना में जो चार्जशीट फाइल की है उसमें घटना के मुख्य आरोपित दुर्गेश कुमार ने अपनी प्रेमिका छात्रा निधि गौतम की हत्या अपने दोस्त संदीप पाल के साथ मिलकर भवनाथपुर स्थित बाग में किया था। पुलिस को दिए गए बयान में हत्यारोपित दुर्गेश ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि निधि का घर उसके घर के पास में ही था। एक वर्ष पहले से उससे बातचीत और मुलाकात होती थी। घटना से माह भर पहले से उसे शक हुआ कि छात्रा किसी और लड़के से बातचीत करने लगी है, जिससे वह काफी गुस्से एवं तनाव में था।

Search

Archives