Home » महाकुंभ 2025 : यूपी सरकार को भारी-भरकम कमाई की उम्मीद, हवाई यात्रा का किराया बढ़ा पांच गुना
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 : यूपी सरकार को भारी-भरकम कमाई की उम्मीद, हवाई यात्रा का किराया बढ़ा पांच गुना

प्रयागराज।  महाकुंभ से यूपी सरकार को भारी-भरकम कमाई की उम्मीद है। कारोबारी संगठन कैट का अनुमान है कि दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो सकता है। दुनियाभर की बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी इसे भुनाने के लिए यहां पहुंच चुकी हैं। उधर, दिल्ली और मुंबई सहित अन्य स्थानों से प्रयागराज का हवाई किराया पांच गुना तक बढ़ गया है।

स्टालों पर उत्पाद प्रदर्शित करने से लेकर तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम शिविर स्थापित करने तक उपभोक्ता सामान कंपनियां महाकुंभ में ब्रांडों का प्रदर्शन करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं, क्योंकि श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आ रहे हैं। डेटॉल, डाबर, पेप्सिको, कोका कोला सहित शीर्ष ब्रांड और आईटीसी व रिलायंस जैसे कॉरपोरेट घरानों ने शिविर आश्रम स्थापित किए हैं। अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ जलपान वितरित कर रहे हैं।

शहरी बाजारों में बढ़ती कीमतों और धीमी बिक्री के कारण ब्रांड कुछ समय से संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं। कंपनियां महाकुंभ को उपभोक्ताओं विशेष रूप से ग्रामीण आबादी  के साथ सीधे जुड़ने और उनके साथ संवाद करने के अवसर के रूप में ले रही हैं। रेकिट के दक्षिण एशिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा, महाकुंभ मेला भारत के सबसे सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक में स्वच्छता प्रथाओं को शामिल करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में प्रसन्न हैं।

वहीं दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 5,748 रुपये और मुंबई से 6,381 रुपये हो गया है। भोपाल से प्रयागराज का हवाई किराया इस समय 17,796 रुपये हो गया है। यह एक साल पहले 2,977 रुपये था। लखनऊ और वाराणसी से भी हवाई किराया 3 से 21% तक बढ़ा है। सालाना आधार पर प्रयागराज के लिए उड़ान बुकिंग में 162 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Search

Archives