भरतपुर। जिले में लगातार अवैध हथियारों से फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियार के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था। जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड पर थी और इसी के चलते अटल बंद थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार के तस्कर को पकड़ा है। उसके कब्जे से छह अवैध हथियार और कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
भरतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से छह अवैध देसी कट्टे बरामद किए हैं। भरतपुर में लगातार अवैध हथियारों का उपयोग किया जा रहा था और लगातार अवैध हथियारों से ही फायरिंग की घटना सामने आ रही थीं। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जिले भर की पुलिस अवैध हथियारों की फैक्ट्रियों और अवैध तस्करों को तलाश में जुटी हुई थी। जिसमें शहर की अटलबंद थाना पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की और अवैध हथियार तस्कर को पकड़ा।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि शहर के अटलबंद थाना क्षेत्र स्थित बीना महल के पास मुखबिर की सूचना पर जितेंद्र उर्फ जीतू को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छह अवैध देसी कट्टे 315 बोर, 1 पोना, 12 बोर और जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है। आरोपी की पहचान चिकसाना थाना क्षेत्र के पीपला गांव के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्कर से पुलिस की पूछताछ जारी है।