Home » त्रिवेणी अलमारी के प्रबंधक ने तीन लोगों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस
उत्तर प्रदेश

त्रिवेणी अलमारी के प्रबंधक ने तीन लोगों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र के गदिया में त्रिवेणी अलमीरा ब्रांड के नाम से अलमारी बनाकर बाजार में बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व कॉपीराइट व ट्रेड मार्क एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रबंधक ने ब्रांड के नाम का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोपी पक्ष का कहना है कि उन्होंने अपने व्यवसाय का पंजीकरण कराया है और ब्रांड का नाम बदला हुआ है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

त्रिवेणी हाउसहोल्ड आइटम्स मैन्युफैक्चर्स लिमिटेड इंदिरा नगर लखनऊ के प्रबंधक प्रयागराज जिले के नैनीगांव निवासी रावेंद्र कुमार मिश्रा ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से शिकायत कर बताया कि उनकी कंपनी त्रिवेणी अलमीरा के नाम से अलमारी बनाती है।

आरोप लगाया कि गदिया में जितेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा व गोलहईपुर जिला अंबेडकरनगर निवासी दिलीप दुबे द्वारा मेसर्स सेजल इंडस्ट्रीज के नाम से एक फैक्टरी में खोलकर त्रिवेणी अलमीरा के नाम से टैग लगाकर अलमारी का निर्माण कर बेच रहे हैं। इससे कंपनी की काफी बदनामी हो रही है। यह भी बताया कि नकली व घटिया किस्म की अलमारी बनाकर बेचने से कंपनी के पोर्टल पर ग्राहकों की शिकायतें आ रही हैं।

शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं, गदिया के जितेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि उनकी कंपनी त्रिवेणी फाइव जी के नाम से अलमारी बनाती है। इसका पंजीकरण कराया है। आरोप लगाने वाली कंपनी के लोग यहां आकर चेक कर गए हैं। आरोप बेबुनियाद हैं।