मेरठ। शिवमहापुराण कथा के दाैरान भगदड़ मच जाने से कई महिलाओं के घायल होने की खबर है। मेरठ के परतापुर में प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि कथा का आज छठा दिन है। हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई। व्यवस्था बनाने में आयोजकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। इस दाैरान कई महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं। हालांकि आयोजकों का कहना है कि कथास्थल पर भगदड़ नहीं मची बल्कि बाहर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, ऐसे में पांडाल के बाहर जमा श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने में परेशानी हुई। इस दाैरान कुछ महिलाएं गिर गईं। फिलहाल व्यवस्था बनाई जा रही है।