Home » अवैध संबंध को लेकर मीडिया इन्फ्लुएंसर की पति ने कर दी हत्या, बच्चों ने बयां की खौफनाक दास्तां
उत्तर प्रदेश

अवैध संबंध को लेकर मीडिया इन्फ्लुएंसर की पति ने कर दी हत्या, बच्चों ने बयां की खौफनाक दास्तां

मोदीपुरम। मीडिया इन्फ्लुएंसर की पति ने इंटरलोकिंग टायल से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। फालोअर से फोन पर बातचीत करने से अवैध संबंधों का शक जताते हुए वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद देर रात आरोपित पत्नी का मोबाइल लेकर मौके से भाग गया। हत्या के समय तीनों बेटियां भी कमरे में सो रही थीं।

मीडिया इन्फ्लुएंसर सीमा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ सीमा का शव पलंग पर पड़ा था। उसके पास सो रही तीन साल की प्रियांशी भूख लगने पर जाग जाती है। वह सीमा से लिपटकर दूध पीने की कोशिश करती है… सफलता न मिलने पर मां को आवाज भी लगाती है। बराबर की चारपाई पर लेटी 10 वर्षीय वंशिका और छह साल की अंशिका कंबल से झांककर बहन को देखती रहती हैं, लेकिन पिता का वहशियाना रूप देखकर वह इतनी सहम जाती हैं कि रातभर कंबल से बाहर नहीं निकलती हैं। प्रियांशी रोती रहती है… पर बहनें उसे चुप कराने तक की हिम्मत तक नहीं जुटा पाती हैं।

मंगलवार सुबह सीमा की मां विमला घर आती है। कमरे के अंदर पहुंचते ही वहां का दृश्य देख वह सन्न रह जाती है। सामने चारपाई पर खून से लथपथ सीमा का शव पड़ा था। नीचे फर्श पर भी काफी खून बिखरा था। मां के सीने से लिपटी प्रियांशु उस समय भी रो रही थी। वंशिका और अंशिका चारपाई से उठकर नानी को लिपट जाती हैं। उस समय भी दोनों इतनी बुरी तरह से डरी हुई थी।

बेटियों ने बयां किया पिता का वहशीपन

विमला तीनों बच्चों को कमरे से बाहर लाती है। इसके बाद भूख के कारण रो रही प्रियांशी के लिए दुकान से दूध लाकर उसे पिलाती है…और फिर फूट-फूटकर रोने लगती है। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी भी जमा हो जाते हैं। अंदर कमरे में सीमा का शव देखकर पुलिस को सूचना देते हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी डरी सहमी वंशिका-अंशिका से प्यार से बात करते हैं। कुछ देर बाद दोनों बताती हैं कि जब मम्मी और पापा के बीच झगड़ा हो रहा था, तब वह नींद से जाग गई थी। झगड़े से पहले मम्मी के मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी… जिसके बाद उनमें मारपीट शुरू हो जाती है। तभी पापा ईंट उठाते हैं और मम्मी के सिर पर लगातार मारते हैं। मम्मी के बिस्तर पर गिरने के बाद पापा चले जाते हैं। हम कंबल के अंदर से सब देख रहे थे, मगर डर की वजह से कुछ नहीं बोली।

सीमा को था वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने का शौक

सीमा को मोबाइल से अपने वीडियो बनाने का शौक था। उन वीडियो को वह अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सीमा ने अपनी शॉर्ट 13 वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। फिल्मी गानों पर वह खुद एक्टिंग करती दिख रही है।