Home » मंत्री के बेटे ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की फ्लाईट और टिकट की फोटो, हत्या के समय बाहर होने का दावा
उत्तर प्रदेश

मंत्री के बेटे ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की फ्लाईट और टिकट की फोटो, हत्या के समय बाहर होने का दावा

उत्तरप्रदेश/लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के बाद मंत्री के बेटे विकास किशोर ने फ्लाइट में बैठे हुए अपनी और टिकट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। दावा किया है 31 अगस्त की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विकास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की हैं।
लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए मकान में शुक्रवार की सुबह तड़के चार बजे भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेगरिया फरीदीपुर निवासी विनय श्रीवास्तव (24वर्ष) भाजपा कार्यकर्ता था। केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु के साथ रहता था।

शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे विनय के सिर में पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव बेड के पास जमीन पर पड़ा था। मौके पर अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत सहित दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे। परिजनों ने अजय, अंकित और शमीम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।

0 कौशल ने पुलिस कमिश्नर को दी सूचना
घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर को मंत्री कौशल किशोर ने दी जिसके बाद डीसीपी पश्चिमी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक सुनील सिंह, एसीपी काकोरी अनूप सिंह फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। डीसीपी ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

0 भाई ने कहा- साजिश के तहत मारा गया
मृतक विनय श्रीवास्तव का कहना है कि ज्यादातर वक्त विनय मंत्री के बेटे विकास के साथ रहता था। कहा कि मेरे भाई को साजिश के तहत मारा गया है। मंत्री का बेटा हमेशा कहीं जाते तो पिस्टल लेकर जाते थे। कल क्यों नहीं ले गए। दिल्ली जाते थे तो भाई को साथ लेकर जाते थे, कल क्यों नहीं लेकर गए।
दूसरी तरफ मंत्री कौशल किशोर ने हत्या में किसी भी साजिश से इनकार किया है। उसका कहना है कि बेटा फ्लाइट से दिल्ली गया था। दूसरे राज्य में लाइसेंस मान्य नहीं होने से घर पर ही पिस्टल छोड़ दिया था।