बेंगलुरु। शनिवार को एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई थी। आग लगने की घटना में 14 लोगों की मौत हो गई। घटना बेंगलुरू के अट्टीबेले की है। इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने गहरा दुख जताया वहीं आज कर्नाटक के अनेकल शहर में फैक्ट्री का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी। उन्होंने कहा कि दुकान मालिक ने लापरवाही की थी। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि दुकान का लाइसेंस हाल ही में नवीनीकृत किया गया था। दुकान में कोई अग्निशामक यंत्र भी नहीं मिला। यह पूरी तरह से दुकान के मालिक की लापरवाही है। इसलिए मैं घटना की जांच सीआईडी को दे रहा हूं।
0 तमिलनाडु के रहने वाले हैं मृतक लोग
सिद्दरमैया ने कहा कि घटना में 14 लोगों की मौत हुई है। सभी तमिलनाडु से हैं। उनमें से ज्यादातर छात्र हैं। वे अपनी पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए यहां काम कर रहे थे।