Home » अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
उत्तर प्रदेश

अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

लखनऊ । शनिवार रात लोकबंधु अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।उधर, परिजनों ने मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए शिकायत भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल सरोजनीनगर हाइडिल कॉलोनी की आरती (38) को प्रसव पीड़ा होने पर ससुरालवालों ने गत 24 नवंबर को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। भाई कुलदीप ने आरोप लगाया ससुरालीजन व स्टॉफ ने मिलकर पहले डिलीवरी समय से नहीं कराई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। शनिवार दोपहर उसकी डिलीवरी कराई गई। बच्चे का वजन करीब साढ़े पांच किलो था।

डिलीवरी के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। प्रसूता की हालत भी बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने जान बचाने के खातिर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा। रात करीब साढ़े आठ बजे उसे मृत घोषित किया गया। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू किया। मामले की सूचना पर आई पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं,  अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताया इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है। फिलहाल मामले की जांच के लिए हाई पॉवर कमेटी गठित की गई है। जिसकी रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Search

Archives