Home » फेसबुक फ्रेंड के साथ भागी दो बच्चों की मां, तलाक लिए बगैर कर ली दूसरी शादी
उत्तर प्रदेश

फेसबुक फ्रेंड के साथ भागी दो बच्चों की मां, तलाक लिए बगैर कर ली दूसरी शादी

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में एक युवक अपनी पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने परिवार को छोड़कर दूसरी शादी कर ली है, जिससे वह काफी आहत है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित युवक को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया है।

घटना मरका थाने क्षेत्र में सामने आई है। यहां रहने वाला युवक अपनी पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसकी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ भाग गई थी। इसके बाद बिना तलाक लिए उसने अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी भी कर ली है। पीड़ित युवक ने पत्नी की दूसरी शादी के फोटो भी पुलिस अधिकारियों को दिखाया।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने जिस युवक से शादी की है, वह मजदूरी करता है और लोगों के घरों में टॉयलेट सीट लगाने का काम करता है। शिकायत दर्ज करने के बाद से वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाए।
थाना अध्यक्ष मरका रमेश कुमार ने बताया कि एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पिछले साल 2022 में वह किसी युवक के साथ चली गई और शादी कर ली। युवक का कहना है कि पत्नी ने उसे तलाक नही दिया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Search

Archives