Home » पति को बाथरूम में बंद कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां, सोशल मीडिया पर प्यार चढ़ा परवान
उत्तर प्रदेश

पति को बाथरूम में बंद कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां, सोशल मीडिया पर प्यार चढ़ा परवान

मुरादाबाद। सोशल मीडिया लोगों के जीवन को किस तरह प्रभावित करने लगा है, इसका ताजा उदाहरण यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है। जो लोग एक दूसरे को जानते तक नहीं थे, उन्हें सोशल मीडिया पर एक दूसरे से प्यार हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने मरने का भी प्लान बना लिया, जबकि महिला दो बच्चों की मां है।

बताया जा रहा है कि यूपी के मुरादाबाद की शादीशुदा महिला को धौलपुर राजस्थान के युवक से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया। वे एक दूसरे को चाहने लगे। इसके बाद वे फोन पर भी बातें करने लगे। दोनों की दीवानगी इस तरह परवान चढ़ी कि उन्होंने साथ में भागने का भी प्लान बना लिया। इस मामले में पीड़ित पति ने केस दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।

मोबाइल भी कर लिया बंद

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी अपने फेसबुक फ्रेंड से लंबे समयम तक बात करती थी। वह उसी के पास गई होगी। उसने बताया कि चूंकि वह उसे अच्छी तरह से जानती भी नहीं है। ऐसे में उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। इसलिए वह पुलिस के पास न्याय मांगने पहुंचा है। पीड़ित का कहना है कि पत्नी के इस तरह चले जाने से बच्चों के पालन पोषण में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला भागी उस वक्त उसका पति बाथरूम में था, तभी वह बाहर से दरवाजा लगाकर भाग गई। उस दौरान उस महिला के दोनों बच्चे भी घर में ही थे। इस तरह पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग भागने की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने भी महिला की निंदा की।

ना पति की इज्जत का ख्याल, ना बच्चों की फिक्र

अक्सर कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, लेकिन इसे प्यार नहीं बल्कि पागलपन कहना ज्यादा उचित होगा, जो एक महिला प्रेम में इतनी अंधी हो गई कि ना तो उसे अपने पति की इज्जत का ख्याल रहा, ना अपने मासूम बच्चों के बारे में कुछ सोचा। वो ऐसे युवक के साथ भाग खड़ी हुई, ज़िसे वो ठीक से जानती भी नहीं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इस नए प्रेमी जोड़े का रिश्ता कब तक टिक सकता है।क्योंकि जो महिला अपने पति और अपने जिगर के टुकड़ों के साथ विश्वासघात कर सकती है वो भला किसी अन्य के साथ कैसे और कब तक वफादार रह सकती है।

Search

Archives