मेरठ। सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मुस्कान और साहिल ने हत्या से पहले यू ट्यूब पर वीडियो देखकर तरीके सीखे और हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या और शव को ड्रम में सीमेंट से सील करने का आइडिया वहीं से लिया।
हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए। लौटने पर चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा सके तब शव से बदबू आने लगी। प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे, जिससे किसी को शक भी नहीं होगा। शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए। इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर ताला डाल शिमला चले गए। वहां से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने का प्रयास किया। चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए। उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी थी।
मुस्कान ने तीन आइडी बनाईं, मां, बहन और भाई बनकर करती थी चैट
साहिल शुक्ला की मां मर चुकी है। मुस्कान ने स्नैपचैट पर साहिल की मां, बहन और भाई के नाम अलग-अलग तीन फर्जी आइडी बनाईं। उक्त आइडी पर साहिल से चैट करती थी। चैट पर लिखा जाता था कि मुस्कान अच्छी लड़की है, वो तेरे लिए बहुत अच्छी रहेगी। उससे शादी करके जीवन में हर सुख प्राप्त होगा।