Home » इंस्पेक्टर हत्याकांड में आया नया मोड़ : पत्नी का बड़ा बयान…कहा- कई महिलाओं से थे अवैध संबंध
उत्तर प्रदेश

इंस्पेक्टर हत्याकांड में आया नया मोड़ : पत्नी का बड़ा बयान…कहा- कई महिलाओं से थे अवैध संबंध

लखनऊ। इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पत्नी का बयान सामने आने के बाद जांच की दिशा यू-टर्न ले लिया है।

हत्याकांड को दिवाली की रात करीब ढाई बजे अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर जैसे ही कार से उतरकर घर का दरवाजा खोलने के लिए बढ़े, वैसे ही अज्ञात हमलावर ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटी दौड़कर पहुंचे तो उन्हें एक शख्स भागता हुआ दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

मामले में मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी का बयान सामने आया है। इससे जांच में नया मोड़ आ गया है। दरअसल पत्नी भावना ने आरोप लगाया है कि सतीश का कई महिलाओं से संबंध थे, इतना ही नहीं भावना ने यह भी कहा कि सतीश घर पर प्रॉस्टिट्यूट लाते थे। कुछ समय पहले ही एक लड़की को घर में आते हुए बेटी ने देखा था, लेकिन सतीश ने इस बारे में कुछ नहीं बताया था। जिस पर काफी झगड़ा भी हुआ था, ससुर को भी ये बात पता है। हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था। पत्नी का बयान आने के बाद पुलिस हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है।

मामले में डीसीपी साउथ ने बताया कि घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कालोनी की है। रविवार मध्य रात्रि करीब ढाई बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई है, जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक प्रयागराज पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

सतीश सिंह मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले थे। वे प्रयागराज से 11 नवंबर को ही छुट्टी लेकर लखनऊ आए थे और दिवाली की रात उनकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक के कई महिलाओं से संबंध थे, जिसके चलते पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था।

पुलिस को मौके से चार खोखे बरामद हुए हैं। हत्या में .32 की चार गोली चली है, जिसमें दो गोली सतीश के गर्दन और कान के पास लगी है, वहीं एक गोली उनके हाथ में लगी है। जबकि चौथी गोली मिस फायर हो गई। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Search

Archives