प्रयागराज । 40 वर्ष पूर्व शुरू की गई वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस के लिए प्रयागराज जंक्शन पराया होने जा रहा है। अगले वर्ष दस जनवरी से इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। इतना ही नहीं प्रयागराज-बीकोनर (लालगढ़ ) एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित होगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम की ओर से पत्र भी जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस अभी 50 दिन के लिए ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन शिफ्ट की जा रही है। दोनों ट्रेनें शिफ्ट करने की वजह महाकुंभ मेला बताया जा रहा है। अभी रेलवे बोर्ड ने जो पत्र जारी किया है उसमें इन दोनों ट्रेनों का संचालन 10 जनवरी से 28 फरवरी तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। 16 जुलाई 1984 से शुरू हुई प्रयागराज एक्सप्रेस के संचालन के बाद यह पहला मौका होगा जब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन की बजाय सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी।