निंदूरा (बाराबंकी) घुंघटेर के बुद्धू पुरवा स्थित भट्ठे पर मजदूरी करने वाले श्रमिक ने अवैध संबंधों के शक में देर रात पत्नी की फावड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। एसपी दिनेश कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया है। महिला के चेहरे पर कई वार किए गए थे, जिससे शव क्षति विक्षत हो गया।
मोतीलाल चौहान घुंघटेर के बुद्धू पुरवा स्थित मीना ब्रिक फील्ड पर अपनी पत्नी रजनी चौहान के साथ ईंट पाथने का काम करता था। रविवार देर रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति मोतीलाल ने पास रखे फावड़े से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए। महिला लहुलूहान होकर मौके पर गिर गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस महिला को जिला अस्पताल ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही एसपी, सीओ व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे।