Home » हथियारों के बल पर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, लूट ले गए पांच लाख नकदी व लाखों के आभूषण
उत्तर प्रदेश

हथियारों के बल पर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, लूट ले गए पांच लाख नकदी व लाखों के आभूषण

आगरा में फतेहपुर सीकरी के गांव गोठरा में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक घर पर आधा दर्जन बदमाशों ने आधी रात को धावा बोल दिया।  सभी के पास हथियार थे। घर में महिला को बंधक बना लिया। बदमाश ने रविवार रात 1 बजे के आसपास धावा बोला। रात करीब दो बजे बदमाश यहां से निकल गए। घर पर महिला अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए थे।

बदमाश घर से पांच लाख रुपये की नकदी व लाखों के आभूषण ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। अधिकारी माैके पर पहुंच गए। डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित से जानकारी ली।

Search

Archives